Kendriya Vidyalaya Sangathan: अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का हर माता पिता का सपना होता है और इसके लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं. आज यहां हम केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की बात कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में कक्षा 1 में 2023-2024 सेशन के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया खत्म होने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2023 है. अगर आवेदन करना है तो kvsangathan.nic.in पर कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KVS Class 1 admission 2023: Know how to register



केवी की चेतावनी
केवीएस ने साफ किया है कि केवी द्वारा जांच के समय आवेदन पत्र में गलत और भ्रामक जानकारी पाए जाने पर एडमिशन नहीं दिया जाएगा. इसलिए फॉर्म भरते समय माता-पिता को गलतियों से बचना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 


आयु सीमा
नई शिक्षा नीति में कहा गया है कि 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल और ऊपरी आयु सीमा 8 साल है. माता-पिता और अभिभावक 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक या उससे पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें.


ये कर सकते हैं आवेदन
भारतीय नागरिकों के बच्चे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. विदेशी नागरिकों के बच्चे जो किन्हीं कारणों से भारत में हैं, वे भी केवीएस प्रवेश 2023 के लिए पात्र हैं.


कब आएगी पहली, दूसरी और तीसरी लिस्ट
कक्षा एक की एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन है. पहले घोषित शेड्यूल के मुताबिक, पहली प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और पहले राउंड के एमडिशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे. सीटों की उपलब्धता के आधार पर, दूसरी एडमिशन लिस्ट 28 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 4 मई को जारी की जाएगी. 


Documents Required for Kendriya Vidyalaya Admission 2023


  • जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि का प्रमाण

  • बच्चे के पासपोर्ट साइज फोटो

  • निवास प्रमाण पत्र

  • एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र

  • ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा

  • कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र

  • दादा-दादी के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध का प्रमाण.


Kendriya Vidyalaya Reservation System


  • अनुसूचित जाति (एससी) - 15%

  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 7.5 %

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) - 27%

  • शारीरिक रूप से अक्षम (पीएच) - 3%


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|