CBSE 10th 12th Result 2022: सीबीएसई की 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, जानें कैसे करना है चेक

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 04 Jul 2022-9:49 am,

CBSE Result cbseresults.nic.in: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कई अन्य वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसका तरीका आप इस खबर में जान लीजिए.

CBSE 10th 12th Result 2022 Latest Update: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास का टर्म-2 का रिजल्ट (CBSE 10th 12th Term-2 Result) आज 4 जुलाई, 2022 को जारी किया जा सकता है. हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई क्लास 10वीं 12वीं के रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result) की घोषणा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा था कि अभी कॉपी जांचने की प्रक्रिया चल रही है और जुलाई के आखिर तक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. रिजल्ट की घोषणा की तारीफ के बारे में जल्द ही आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. रिजल्ट की घोषणा से पहले ये जान लेना जरूरी है कि रिजल्ट कैसे देखा जाए और इसको किस वेबसाइट पर देख सकते हैं.


रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक


बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का टर्म-2 का रिजल्ट आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. लेकिन कई बार बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ आ जाने से वेबसाइट बिजी हो जाती है और आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए इंतजार करना पड़ता है. लेकिन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट बिजी होने के बाद भी आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. इन वेबसाइट और ऐप का नाम results.gov.in, digilocker.gov.in, DigiLocker app और UMANG App है. इनकी मदद से भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट देखा जा सकता है.


ऐसे चेक करें अपना CBSE Board 10th 12th का रिजल्ट


गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. जान लीजिए की स्टूडेंट्स को टर्म-1 और टर्म-2 के रिजल्ट के लिए एक कंबाइंड मार्कशीट मिलेगी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का टर्म-2 का रिजल्ट घोषित होने से पहले आप परिणाम कैसे देखना है, ये जान लीजिए. सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास के टर्म 2 के रिजल्ट के लिंक दिखाई देंगे. इसके बाद अपनी क्लास के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट कर दें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. रिजल्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • रिजल्ट में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक भी होंगे शामिल

    पहले और दूसरे चरण में हासिल किए गए अंकों के आधार पर सीबीएसई द्वारा कुल अंक प्रतिशत घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही छात्रों को अलग से ब्रेकअप भी उपलब्ध कराया जाएगा. सीबीएसई द्वारा घोषित किया जा रहा यह फाइनल रिजल्ट है और इसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक भी शामिल होंगे.

  • सीबीएसई जारी करेगा कंबाइंड रिजल्ट

    सीबीएसई ने इस साल बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली हैं. पहला चरण पिछले साल नवंबर-दिसंबर के महीने के दौरान आयोजित किया गया था. बाकी 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा चरण इस साल 26 अप्रैल से शुरू हुआ था. दूसरे चरण के लिए सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं 15 जून तक थी. अब सीबीएसई इन दोनों चरणों की परीक्षाओं का संयुक्त रिजल्ट जारी करने जा रहा है.

  • ये हैं रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट और मोबाइल ऐप

    cbseresults.nic.in
    results.gov.in
    digilocker.gov.in
    DigiLocker app
    UMANG App

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link