Maharashtra 12th Results 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12th का रिजल्ट, 94.22% स्टूडेंट्स पास, mahresult.nic.in पर करें चेक
Maharashtra HSC Result 2022 Declared: जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट msbshse.co.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट mahresult.nic.in के जरिए भी चेक किया जा सकता है.
Maharashtra HSC Result 2022, How to Check: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस बार कला (Arts), विज्ञान (Science) और वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीम में 94.22% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 14,85,191 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 817,188 छात्र और 6,68,003 छात्राएं हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी रिजल्ट काफी बढ़िया रहा है. पिछले साल 99.63 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
10 हजार से ज्यादा छात्रों ने हासिल किए 90 फीसदी नंबर
महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक इस साल 10,047 छात्रों ने 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. महाराष्ट्र एचएससी परिणाम में कुल 1356604 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 95.35% लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जबकि 93.29% लड़कों को परीक्षा में कामयाबी मिली है. महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2022 में 94.22% छात्र पास हुए हैं और पास प्रतिशत में पिछले साल से 5.41 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले साल 99.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, लेकिन तब कोरोना की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट बोर्ड के विशेष फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया था.
MSBSHSE HSC Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर Maharashtra HSC result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5. भविष्य के संदर्भ के लिए महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2022 का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 9 जून को जारी करेगा 10th-12th का रिजल्ट? यहां जानें अपडेट