BPSC BHO Interview 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक बागवानी अधिकारी पदों के लिए इंटरव्यू लिस्ट जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया की शुरुआत 21 जनवरी 2025 से होने जा रही है. यहां देखें बाकी डिटेल्स...
Trending Photos
BPSC Block Horticulture Officer Interview Schedule 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Bihar Block Horticulture Officer) भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करते हुए इंटरव्यू शेड्यूल अपलोड कर दिया है. परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स अब 21 जनवरी से शुरू होने वाले इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेंगे. ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया फेज-वाइज आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी...
इंटरव्यू की तारीख और स्थान
BPSC ने घोषणा की है कि ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर का इंटरव्यू 21 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित तारीख और समय पर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना होगा.
स्थान है- बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य कार्यालय, पटना
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करें
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होंगे.
इंटरव्यू लेटर इंटरव्यू की तारीख से एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
उम्मीदवार अपने रोल नंबर का उपयोग करके इसे इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
ध्यान दें कि इंटरव्यू लेटर पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे.
पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
चयनित उम्मीदवारों के लिए निर्देश
इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा:
इंटरव्यू के निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट पहले पहुंचें.
अपने साथ इंटरव्यू लेटर, पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं.
भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स
BPSC ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से 24 मार्च 2024 तक चली थी.
योग्यता: उम्मीदवारों के पास बागवानी (BSc Horticulture) या कृषि (BSc Agriculture) में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
परीक्षा: लिखित परीक्षा 12 और 13 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी.
परिणाम: 18 नवंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया.
इस भर्ती के तहत कुल 318 पद भरे जाएंगे.
उम्मीदवारों के लिए तैयारी के टिप्स
इंटरव्यू में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी विषयगत जानकारी मजबूत करनी चाहिए. इसके साथ ही आत्मविश्वास और प्रभावी संवाद शैली पर ध्यान दें.