Maharashtra Board 12th Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज दोपहर 1:00 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर मंगलवार को यह जानकारी दी थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. खास बात यह हैैै कि कक्षा 12 का रिजल्ट mahresult.nic.in और msbshse.co.in पर भी चेक किया जा सकता है.


MSBSHSE HSC Result 2022: इन स्टेप्स से करें चेक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.


2. वेबसाइट के होमपेज पर Maharashtra HSC result 2022 लिंक पर क्लिक करें.


3. इसके बाद रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.


4. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.


5. भविष्य के संदर्भ के लिए महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2022 का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. 


पिछले साल 99.63% रहा था रिजल्ट 


पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी. वैकल्पिक फार्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था, जिसमें 12 लाख छात्रों में से 99.63 फीसदी ने परीक्षा पास की थी. यह महाराष्ट्र बोर्ड का अब तक का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है. इस साल महाराष्ट्र में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. कुल 14,85,191 छात्रों ने एचएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 817,188 लड़के और 6,68,003 लड़कियां हैं. सभी को रिजल्ट का इंतजार है.


यह भी पढ़ेंः IAS Interview Questions: दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है? जानें UPSC इंटरव्यू के ट्रिक सवाल