MPSC Recruitment 2023: जो कैंडिडेट्स टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बहुत अच्छा मौका है. दरअसल, महाराष्ट्र में लेक्चरर समेत कई पदों पर नियुक्तियां होनी है. दरअसल, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई रिक्त पद भरे जाने हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख निकल जाने के बाद आयोग द्वारा आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल्स
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कुल 378 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली है.
असिस्टेंट प्रोफेसर - 214 पद
लेक्चरर - 86 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 46 पद
प्रोफेसर - 32 पद


जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास शैक्षणिक योग्यता पीएचडी होनी चाहिए. जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास मास्टर्स और बीएड की योग्यता होना जरूरी है.


निर्धारित आयु सीमा
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 19 साल से लेकर 45 साल निर्धारित गई है. वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल है.


एप्लीकेशन फीस
एमपीएससी की इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 719 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, सी, ईएसडब्ल्यू, पीएच, अनाथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपये तय किया गया है. एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 394 रुपये शुल्क देना हगा और बीसी, ईएसडब्ल्यू, पीएच, अनाथ उम्मीदवारों के लिए 294 रुपये एप्लीकेशन फीस है.


सैलरी
प्रोफेसर पद - 1,44,200 - 2,18,200 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर - 1,31,400 - 2,17,100 रुपये
सहायक प्रोफेसर - 57,700 -1,82,400 रुपये
लेक्चरर पद - 44,900 - 1,42,400 रुपये