AIIMS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, यहां मिलेगी पूरी डिटेल्स
AIIMS Jobs: एम्स में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. यहां कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आपके वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिल जाएगी...
AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी पाना हर सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार का सपना होता है. अब इस सपने को पूरा करने का बेहतरीन मौका आया है. एम्स कल्याणी ने बिना लिखित परीक्षा के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अगर आप भी मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए हो सकता है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं, वे एम्स कल्याणी की वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखिए भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
आवेदन की प्रक्रिया
एम्स कल्याणी में इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको लिखित परीक्षा देने की जरुरत नहीं होगी. इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है. साथ ही आवेदक के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता होनी चाहिए. आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी पात्रता शर्तें पूरी हो रही हैं.
शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान NEFT के माध्यम से 'एम्स कल्याणी इंटर्नल रिसोर्स अकाउंट' के पक्ष में करना होगा.
चयन प्रक्रिया
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पदों पर चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों का परफॉर्मेंस ही उनके चयन का मुख्य आधार होगा. लिहाजा इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करें और इस मौके को हाथ से न जाने दें.
सैलरी पैकेज
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी, जिसमें 6,600 रुपये का ग्रेड पे शामिल है. सरकारी नौकरी में यह सैलरी पैकेज आकर्षक माना जाता है.