Canara Bank Specialist Officer Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, तो जरूरी योग्यता, आयु सीमा जैसी सभी जरूरी डिटेल्स यहां चेक कर लें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर निकली भर्तियां
केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 60 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बीई या बीटेक की डिग्री होना जरूरी है. आवेदन के समय उम्मीदवीर की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया 
केनरा बैंक की इन भर्तियों में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इन सभी राउंड्स को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बना पाएंगे.


आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हों. इसमें ग्रेजुएशन की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और ईमेल आईडी शामिल हैं. 


आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार canarabank.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उन्हें एक एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा, जिसका उपयोग आगे की आवेदन प्रक्रिया के लिए किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य जरूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करें.


इतनी मिलेगी सैलरी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी. उन्हें हर महीने 1,50,000 से 2,25,000 रुपये तक दिए जाएंगे.