Central Bank में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन, सैलरी भी है मोटी
Central Bank of India Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है. यहां बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. बाकी की डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
Central Bank Business Correspondent Supervisor Vacancy 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर (Business Correspondent) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर चयन के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा...
लिखित परीक्षा की झंझट नहीं
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया बेहद आसान है. उम्मीदवारों को केवल इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा. यह प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए राहतभरी है, जो लिखित परीक्षा के बिना एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं.
आवेदन की लास्ड डेट न भूलें
जो उम्मीदवार सेंट्रल बैंक में करियर बनाना चाहते हैं, वे 3 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख को मिस न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर की जानकारी जैसे एमएस ऑफिस, ईमेल और इंटरनेट का नॉलेज भी होना चाहिए. तकनीकी योग्यता जैसे एमएससी (आईटी), बीई (आईटी), एमसीए और एमबीए वालों को प्रायरिटी दी जाएगी. आयु सीमा 21 से 45 साल के बीच निर्धारित की गई है.
शानदार सैलरी और अन्य सुविधाएं
सेंट्रल बैंक में BC सुपरवाइजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी.
फिक्स्ड सैलरी: 12,000 से 15,000 रुपये मंथली
वेरिएबल सैलरी: 8,000 से 10,000 रुपये मंथली
वाहन भत्ता: 3,000 से 4,000 रुपये मंथली
इंटरनेट और मोबाइल शुल्क: 500 रुपये मंथली
यह पैकेज इस पद को बेहद आकर्षक बनाता है.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन फॉर्म सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in से डाउनलोड करें. इसे निर्धारित फॉर्मेट में भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेजें:
क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
क्षेत्रीय कार्यालय, दूसरी मंजिल,
सीएसआई बिल्डिंग, पुलिमूडु,
एमजी रोड, त्रिवेंद्रम, केरल – 695001