Delhi BJP: भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र, घोटाले और नाकामियों का किया जिक्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2570932

Delhi BJP: भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र, घोटाले और नाकामियों का किया जिक्र

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया.

Delhi BJP: भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र, घोटाले और नाकामियों का किया जिक्र

Delhi BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के घोटाले और नाकामियों का जिक्र करते हुए यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दे डाली.

अनुराग ठाकुर ने AAP सरकार की कामियों को गिनाया

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अन्ना हजारे को आगे बढ़ाया, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और फिर भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए. "उन्होंने दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया था, फिर भी 2,00,000 से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने 24/7 स्वच्छ और मुफ्त पानी का वादा किया था, लेकिन आज हजारों परिवार पैसे खर्च करके टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. उन्होंने दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं. एक्यूआई का स्तर कभी 1200 को पार कर गया था और अब भी 500 से ऊपर है. उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन उनकी पार्टी के आठ मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक पहले ही जेल जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने छात्रों की रिक्वेस्ट पर उनके साथ किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

केजरीवाल ने किया पलटवार
केजरीवाल ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के पास चुनाव लड़ने का कोई ठोस एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दिल्ली के लिए क्या किया. केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जैसे बिजली, पानी, और सड़कें. केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की, यह कहते हुए कि पूरी दिल्ली की कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे केवल उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रहे हैं और उनके पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है.