CG Police Constable Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रही नई तारीख
CG Police Constable Recruitment 2024 Last Date: छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में राज्य भर में 5967 पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी के लिए नौकरी नोटिफिकेशन जारी किया है.
CG Police Constable Recruitment 2024 Notification: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5967 छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है. किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा समेत जरूरी शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट-phq.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 06 मार्च 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में राज्य भर में 5967 पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी के लिए नौकरी नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी डिटेल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) / फिजिकल फिटनेस टेस्ट / लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट समेत पांच राउड की प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.
Educational Qualification
उम्मीदवारों को 10वीं क्लास (एसटी के लिए 8वीं पास और नक्सली क्षेत्रों के लिए 5वीं पास) पास होना चाहिए.
Selection Process
उम्मीदवारों को अलग अलग फेज में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएसटी)
लिखित परीक्षा
ट्रेड टेस्ट (ड्राइवर / ट्रेड पद)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
How to apply for CG Police Constable Recruitment 2024?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "Click here to apply for CG Police Constable Recruitment Exam"
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
अब जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रखें.
कैटेगरी वाइज पदों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 2291 पद हैं. ओबीसी कैटेगरी के लिए 765 पद रिजर्व हैं. एससी कैटेगरी के लिए 562 पद आरक्षित रखे गए हैं. वहीं एसटी कैटेगरी के लिए 2349 पद रिजर्व हैं. इस तरह इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 5967 पदों पर भर्ती की जानी है.