DMRC Vacancy 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है. यहां कुछ रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. डीएमआरसी में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नौकरी पाने का मौका. इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के बिना देर किए इन पदों के लिए आवेदन कर देना चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी सी जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स यहां दी जा रही हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 13 दिसंबर 2024 तक का समय है. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
डीएमआरसी भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ बीई/बीटेक (सिविल) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 55 साल से 62 साल के बीच होनी चाहिए. 


इतनी मिलेगी सैलरी
डीएमआरसी भर्ती 2024 के लिए तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. मैनेजर (भूमि) के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 87,800 रुपये और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) को 68,300 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी.  


वैकेंसी डिटेल
डीएमआरसी ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के इन कुल 6 पदों के लिए वैकेंसी निकालक आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें तीन पद मैनेजर (भूमि) और तीन पद असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के हैं.  


चयन प्रक्रिया 
चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा. जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में निर्धारित है. 


ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को फॉर्म भरकर सभी संबंधित दस्तावेज़ों के साथ इस पते पर भेजना होगा-
जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (मानव संसाधन), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली


इस पते पर करें ईमेल द्वारा आवेदन- career@dmrc.org