DSSSB Recruitment 2024 For PGT, Assistant Teachers: दिल्ली में सहायक शिक्षकों (Assistant Teachers) और पीजीटी पदों के लिए भर्तियां निकाली है.  इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1752 रिक्तियों का ऐलान किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कब तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
डीएसएसएसबी पीजीटी और असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 जनवरी से शुरू होकर होगी, जो 7 फरवरी तक चलेगी. 


वैकेंसी डिटेल
डीएसएसएसबी 2023 भर्ती में असिस्टेंट टीचर और पीजीटी के लिए 1752 रिक्तियां हैं.  इसमें स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए 297 और सहायक शिक्षकों के लिए 1455 रिक्तियां शामिल हैं.


आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिक  और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में  छूट दी गई है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे के माध्यम से करना होगा, क्योंकि अन्य भुगतान मोड स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 


जरूरी योग्यता
दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) के लिए उम्मीदवार के पास पात्रता मानदंडों होना जरूरी है:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या इंटरमीडिएट होना चाहिए.
नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में कम से कम दो साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (नर्सरी) होना चाहिए.
आवेदकों के लिए माध्यमिक स्तर पर हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. 


ऐसे होगा चयन
डीएसएसएसबी भर्ती 2023 में असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) और पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए टियर वन परीक्षा आयोजित की जाएगी. 


जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर (PGT) - 47,600 से  लेकर 15,11,000 रुपये महीना
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)- 35,400 से लेकर 11,24,00 रुपये महीना 


ये रहा आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले डीएसएसएसबी  की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.