GK Quiz On Ramayana: पूरा भारत इस समय राममय है. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ. रामलला की मूर्ति देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध है. भारत के युवाओं की भी राजाराम और रामायण में बेहद दिलचस्पी देखने को मिली. प्रभु श्रीराम भारतीयों के आराध्य हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. एक समय ऐसा था जब भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामायण पाठ के जरिए बच्चों में हर वो संस्कार डालने के प्रयास किए जाते थे, जो आगे चलकर उसे एक बेहतर इंसान बनाए. रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं. 


सवाल- माता सीता किसका अवतार थीं ?


(A) देवी सती
(B) देवी शक्ति
(C) देवी लक्ष्मी
(D) देवी सरस्वती


जवाब- (C) माता सीता देवी लक्ष्मी का अवतार थीं. 



सवाल- इनमें से कौन लक्ष्मण की पत्नी थीं ?


(A) श्रुतकीर्ति
(B) मांडवी
(C) सुलक्षणा
(D) उर्मिला


जवाब- (D) लक्ष्मण की पत्नी का नाम उर्मिला था. 



सवाल- लंकापति रावण की माता का नाम क्या था ?


(A) मन्दोदरी
(B) सुलोचना
(C) मंथरा
(D) कैकसी


जवाब- (D) लंकापति रावण की माता का नाम कैकसी था. 



सवाल- जटायु की माता का नाम क्या था ?


(A) प्राक्षा
(B) कुंदवा
(C) श्येनी
(D) दिति


जवाब- (C) श्येनी



सवाल- रावण किसका अवतार था ?


(A) पुलस्त्य
(B) हिरण्यकशिपु
(C) बलंधर
(D) भस्मासुर


जवाब- (B) हिरण्यकशिपु



सवाल- विभीषण की पत्नी का नाम क्या था ?


(A) सुरसा
(B) सरमा
(C) सुमति
(D) संगणा


जवाब- (B) सरमा



सवाल- वनवास काल में श्रीराम सर्वाधिक समय तक किस स्थान पर ठहरे थे ?


(A) समुद्र तट पर
(B) चित्रकूट में
(C) भरद्वाज के आश्रम में
(D) किष्किंधा में


जवाब- (B) चित्रकूट में