HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी के इच्छुक युवाओं के पास एक शानदार मौका है. हरियाणा में 2400 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो हरियाणा की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अभी भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. पहले अगस्त में इस भर्ती के लिए फॉर्म निकले थे. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ऐसे कैंडिडेट्स को इस भर्ती में शामिल होने का एक और चांस दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 नवंबर से भरे सकेंगे फॉर्म 
दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो रीओपन करने का फैसला लिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स 6 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 है. 


जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 हरियाणा उच्चतम शिक्षा विभाग के तहत निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 
साथ ही उम्मीदवारों ने 10वीं तक हिंदी/संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए. 
इसके अलावा उनका यूजीसी नेट/SLET/SET परीक्षा पास होनी भी जरूरी है. वैकेंसी डिटेल पुराने भर्ती नोटिफिकेशन से
 चेक कर सकते हैं.


आयु सीमा
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 42 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी उम्र में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
हरियाणा के आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगा. 


चयन प्रक्रिया और सैलरी
स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 57,700 से 182,400 रुपये तक मंथली सैलरी दी जाएगी. 


जानिए किस पद पर हैं कितनी रिक्तियां 
यह वैकेंसी अलग-अलग विषयों के लिए है. इसके जरिए राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
फिलॉसफी- 3 पद
म्यूजिक वोकल - 6 पद
मास कम्यूनिकेशन , म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल) के 8-8 पद
बॉटनी - 98 पद
केमिस्ट्री, हिस्ट्री के 123- 123 पद
कॉमर्स- 153 पद
कंप्यूटर साइंस - 47 पद
डिफेंस स्टडीज - 23 पद
इकॉनोमिक्स - 43 पद
इंग्लिश - 613 पद 
इनवायरमेंट साइंस, फाइन आर्ट्स के  7-7 पद 
जियोग्राफी - 316 पद
हिंदी  - 139 पद
होम साइंस- 28 पद
गणित - 163 पद
फिजिकल एजुकेशन- 126 पद
फिजिक्स- 96 पद
पॉलिटिकल साइंस - 81 पद
साइकोलॉजी - 85 पद
पंजाबी - 24 पद
संस्कृत - 12 पद
जियोलॉजी - 91 पद
टूरिज्म -  1 पद