युवाओं के पास नेवी जॉइन करने का शानदार मौका; 1,12,000 तक मिलेगी सैलरी, बस चाहिए इतनी योग्यता
Indian Navy Vacancy: युवाओं के पास भारतीय नौसेना में नौकरी करने का शानदार मौका है. यहां बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.
Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन सिक्योरिटी फोर्स के किसी भी विंग में नौकरी पाना बहुत गर्व की बात होती है. यहां आपको जॉब सिक्योरिटी के साथ-साथ समाज में सम्मान भी मिलता है. अगर आप भी ऐसी ही कोई सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास इंडियन नेवी जॉइन करने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, नेवी ने जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी), जनरल सेंट्र्ल सर्विस ग्रुप सी, फायरमैन, फायर इंजन चालक, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, कुक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
ऐसे कैंडिडेट्स जो इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हैं, वे नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 2 अगस्त या उससे पहले अपने एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय नैसेना की ओर से इस भर्ती के लिए जरिए कुल 741 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी)- 33 पद
जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप सी- 2 पद
फायरमैन- 444 पद
फायर इंजन ड्राइवर- 58 पद
ट्रेड्समैन मेट- 161 पद
पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18 पद
कुक- 9 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 16 पद
एज लिमिट
भारतीय नैसेना की इस भर्ती के लिए चार्जमैन (गोला-बारूद कार्यशाला), चार्जमैन (फैक्ट्री), ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, रसोइया, मल्टी टास्किंग स्टाफ (मंत्रिस्तरीय) और ड्राफ्ट्समैन (निर्माण) पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है.
चार्जमैन (मैकेनिक), वैज्ञानिक सहायक- 30 साल
फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर- 18 साल से 27 साल
ऐसे होगा चयन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन नेवी में भरे जाने वाले विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना के इन पदों के लिए कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 295 रुपये अदा करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग या भूतपूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं. आप नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, RuPay क्रेडिट, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी)- 35,400 से 1,12,400 रुपये
जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप सी- 25,500 से 81,100 रुपये
फायरमैन- 19,900 से 63200 रुपये
फायर इंजन ड्राइवर- 21,700 से 69,100 रुपये
ट्रेड्समैन मेट- 18,000 से 56,900 रुपये
पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18,000 से 56,900 रुपये
कुक- 19,900 से 63,200 रुपये
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18,000 से 56,900 रुपये