JK Bank Vacancy 2024: जम्मू-कश्मीर बैंक में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है, जिसके आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
JK Bank Apprentice Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर बैंक ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह वैकेंसी ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार मौका है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बैंक ने यह भर्ती युवाओं को संगठित कार्यबल में शामिल होने और उनके करियर को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से शुरू की है. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
वैकेंसी और अहम डेट्स
जम्मू और कश्मीर बैंक इस भर्ती अभियान के तहत 278 कैंडिडेट्स को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका देगा. आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, उन्हें संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा में कुशल होना चाहिए. स्थानीय निवासियों को वरीयता दी जाएगी. आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी की समझ, मात्रात्मक योग्यता, और तार्किक क्षमता जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.
सैलरी और सुविधाएं
चयनित कैंडिडेट्स को प्रति माह 10,500 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. इसमें से 1,500 रुपये की राशि सरकार की ओर से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से वितरित की जाएगी. यह एक साल की अवधि के लिए होगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाना होगा.
होम पेज पर "करियर" सेक्शन में जाएं.
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें.
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रखें.