रेलवे RRB: मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पोस्ट के 1036 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
Railway Jobs: रेलवे आरआरबी ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. यहां आरआरबी मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पोस्ट के 1,000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. अगर आप रेलवे में नोकरी करने का मन बना रहे हैं, तो यहां मिलेगी इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी.
RRB Ministerial Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पोस्ट (CEN 07/2024) के तहत बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में टीचर, टेक्नीशियन, लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर समेत अन्य पद शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया, और परीक्षा पैटर्न को समझना आसान होगा.
भर्ती के लिए आवेदन से जुड़ी अहम तारीखें
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 7 जनवरी 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 6 फरवरी 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट: 6 फरवरी 2025
परीक्षा तारीख: शेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले उपलब्ध
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500
एससी/एसटी: ₹250
ध्यान दें कि परीक्षा में भाग लेने पर सामान्य/ओबीसी को ₹400 और एससी/एसटी को ₹250 रिफंड किया जाएगा.
पदों की डिटेल जानकारी
इस भर्ती में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां जानिए पद और उनके लिए जरूरी योग्यता-
पीजीटी शिक्षक: कुल 187 पद, मास्टर डिग्री और बी.एड जरूरी
टीजीटी शिक्षक: कुल 338 पद, ग्रेजुएशन और बीएड या डीएड
चीफ लॉ असिस्टेंट: कुल 54 पद, लॉ डिग्री और रेलवे अनुभव
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी: कुल 130 पद
लाइब्रेरियन: कुल 10 पद
प्राइमरी रेलवे टीचर: कुल 188 पद
असिस्टेंट टीचर (महिला जूनियर स्कूल): कुल 2 पद
10+2 इंटरमीडिएट में 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षा डिप्लोमा.
या 10+2 इंटरमीडिएट में 45% अंकों के साथ (NCTE नॉर्म्स) और 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षा डिप्लोमा.
या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा.
TET परीक्षा पास
लैबोरेटरी असिस्टेंट (स्कूल): कुल 7 पद
10+2 इंटरमीडिएट (साइंस स्ट्रीम) और पैथोलॉजिकल क्षेत्र में 1 साल का अनुभव.
लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट और मेटालर्जिस्ट): कुल 12 पद
10+2 इंटरमीडिएट (फिजिक्स/केमिस्ट्री विषय) और लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट.
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में पदों के अनुसार आयु सीमा 18 से 48 साल के बीच है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डीवी शामिल है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
रेलवे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
CEN 07/2024 भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लें.
परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना होगा-
एडमिट कार्ड
एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटो