ITBP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती, सैलरी 81,000 रुपये तक
ITBP Jobs 2024: आईटीबीपी में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. यहां हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...
ITBP Recruitment 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती देश सेवा के साथ एक शानदार करियर का मौका प्रदान करती है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें. भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान में कुल 51 पद शामिल हैं:
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 7 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): 44 पद
इसमें 10% पद पूर्व सैनिकों के लिए रिजर्व हैं. अगर रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार नहीं मिलते, तो ये पद अन्य योग्य उम्मीदवारों से भरे जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
हेड कांस्टेबल:10+2 पास. मान्यता प्राप्त संस्थान से मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट या तीन साल का अनुभव.
आयु सीमा: 18-25 साल
कांस्टेबल:10वीं पास
मोटर मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या तीन साल का अनुभव.
आयु सीमा: 18-25 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
DU Vacancy: डीयू में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती: लास्ट डेट बढ़ी, 16 जनवरी तक करें रजिस्ट्रेशन
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
लिखित परीक्षा
व्यावहारिक परीक्षा
मेडिकल टेस्ट
सैलरी और भत्ते
हेड कांस्टेबल: 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह.
कांस्टेबल: 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह
इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, राशन मनी अलाउंस, ट्रांसपोर्ट भत्ता और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी: 100 रुपये
एससी/एसटी और एक्स-सर्विसमैन: शुल्क में छूट
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के बाद रसीद का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
कैसे करें आवेदन?
आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
इसके बाद "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.