JK Police SI Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की ओर से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) में सब इंस्पेक्टरों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, आवेदन की आखिरी तारीख आदि के बारे में यहां बताया जा रहा है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 3 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे. फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 2 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है.


इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के जरिए जम्मू और कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 669 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल हैं.


जरूरी योग्यता  
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. 
NCC के 'सी' सर्टिफिकेट होल्डर्स को 5 प्रतिशत बोनस अंक मिलेंगे.  एनसीसी के 'बी' सर्टिफिकेट के लिए 3 प्रतिशत और 'ए' सर्टिफिकेट के लिए 2 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे. 
आवेदकों को जम्मू-कश्मीर का निवासी होना चाहिए. यह साबित करने के लिए उनके पास 2 जनवरी 2025 को या उससे पहले जारी किया गया प्रमाण पत्र होना चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि,  सेवारतकर्मियों के लिए अधिकतम आयु 30 साल है. 


SI के लिए लिखित परीक्षा
SI भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए तारीख, सेंटर आदि की सूचना बाद में जारी की जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर केवल अंग्रेजी में होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब उसके लिए कुल अंक में से ¼ अंक काट लिए जाएंगे. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें. 
अब उस पद पर क्लिक करें, जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं.
आवेदन फॉर्मेट के मुताबिक जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर भी अपलोड करें.
आवेदन शुल्क केवल सबमिट करें.
आवेदन डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.