Rajasthan Medical Officer Recruitment 2024: मेडिकल फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए काम की खबर है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है. कैंडिडेट्स 1 अक्टूबर तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 11 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 


BIS Jobs: यहां 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 177500 रुपये महीने तक मिलेगी सैलरी, ये चाहिए योग्यता


एज लिमिट
राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम उम्र 22 साल है, जबकि अधिकतम 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


जरूरी योग्यता
मेडिकल में पीजी डिग्री के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इतनी हैं खाली सीटें
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ओर से मेडिकल ऑफिसर्स के कुल 1220 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी.  


HSSC Jobs: हरियाणा में कांस्टेबल की 5,600 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू, hssc.gov.in पर करें अप्लाई


चयन प्रक्रिया
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं.
इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
अब एकेडमिक और पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब आवेदन अच्छी तरह से चेक करें और इसे सबमिट करें. 
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.