NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आप भी यहां नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि एप्लीकेशन विंडो क्लोज होने में कुछ ही दिन बाकी है. बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंजीनियर और कार्यपालक (Engineer And Executive) के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntpcrel.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC Recruitment 2024: आवेदन के लिए आखिरी तारीख
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर दें. 


ये भी पढ़ें- फार्मेसी की पढ़ाई करने वालों के लिए क्या हैं सरकारी नौकरी के ऑप्शन, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट


NTPC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
एनटीपीसी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के कुल 63 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 


NTPC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. 


NTPC Recruitment 2024: ये रहा आवेदन का तरीका 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntpcrel.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक के आगे 'Apply Online' लिखा होगा, इस पर क्लिक करें.
अब आप फ्रेश कैंडिडेट के लिंक पर क्लिक करें और यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. 
अब लॉग इन करके सभी डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 
इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें. 
फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.