DGAFMS Recruitment 2025: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने ग्रुप C के तहत भर्ती निकाली है. सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए DGAFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां जानिए पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया...
कब से कब कर सकेंगे आवेदन?
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 6 फरवरी 2025 तक चलेगी.
DGAFMS में 113 पदों पर वैकेंसी
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती अभियान कुल 113 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती के जरिए विभिन्न पदों को भरा जाएगा, जैसे लेखाकार, स्टेनोग्राफर, अवर श्रेणी लिपिक, स्टोर कीपर, फायरमैन, कुक, लैब अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ. मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 29 पद हैं. जबकि, ट्रेड्समैन मेट के लिए 31 पद उपलब्ध हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
पद के मुताबिक जरूरी योग्यता
इस भर्ती में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स भी आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.
अकाउंटेंट - बीकॉम के साथ ही अकाउंट और बजट वर्क में 2 साल का अनुभव.
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - 12वीं पास होना जरूरी. इसके साथ ही अंग्रेजी में 80 शब्द (65 मिनट) या हिंदी में 75 पर मिनट की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए
निम्न वर्गीय लिपिक - कम से कम 12वीं पास. इसके साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द हिंदी में 30 शब्द पर मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
स्टोर कीपर - कम से कम 12वीं पास और 1 साल का अनुभव.
फायरमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ - मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास
रसोइया और धोबी - 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में दक्षता.
लैब सहायक - 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही लैबोरेटरी या केमिकल/फार्मास्यूटिकल फैक्टरी में 1 साल का अनुभव हो.
ट्रेड्समैन मेट - 10वीं पास
बढ़ई एवं जोइनर, टिन-स्मिथ - 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI और 3 साल का अनुभव भी मांगा है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल अवेरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले DGAFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद 'Recruitment' सेक्शन में जाकर संबंधित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.