IIT Delhi Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स के पास शानदार अपॉर्चुनिटी है. यहां अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक (English Language Instructors) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स को आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर जाना होगा. यहां आवेदन करने का तरीका बताया जा रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख
कैंडिडेट्स इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पदों के लिए कैंडिडेट्स 26 नवंबर 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं. 


जरूरी क्वालिफिकेशन
इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
एप्लीकेंट्स को इंग्लिश या रिलेटेड सब्जेक्ट्स में एमए फर्स्ट डिविजन से पास होना चाहिए. 


एज लिमिट
कैंडिडेट्स की मैक्सिमम एज लिमिट 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में 3 साल और एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिली है.


वैकेंसी डिटेल्स
अनरिजर्व कैटेगरी - 4 पद
ओबीसी - 1 पद
अनुसूचित जनजाति - 1 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 1 पद


इतनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर मंथली 75,000 रुपये का कंसोलिडेटेड पे. इसके अलावा कंसोलिडेटेड पे पर 27 प्रतिशत के रेट से हाउस रेंट अलाउंस जैसे लाभ भी मिलेंगे. 


ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर जाना होगा. 
यहां 'संकाय पद' सेक्शन के तहत उपलब्ध एप्लीकशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा. 
पूरी तरह से भरे हुए हस्ताक्षरित आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों के साथ (अगर लागू हो तो नियोक्ता के जरिए) 
आईआईटी दिल्ली के दिए गए पते पर भेजना होगा. यह भी सुनिश्चित करें कि फॉर्म लास्ट डेट तक पहुंच जाएं.


अहम सूचना
इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में आईआईटी दिल्ली ने एक अहम सूचना भी जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "अगर जरूरी हो तो संस्थान इंटरव्यू राउंड के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक परीक्षा आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. यह पद शुरू में एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगा और इसे और तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. जरूरी न्यूनतम योग्यता और अनुभव की पूर्ति मात्र से उम्मीदवार को लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं है."