RRB 2024 Exam Schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी 2024 टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III पदों के लिए अपडेट एग्जाम डेट्स की घोषणा की है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक आरआरबी चंडीगढ़ वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III के लिए CEN 02/2024 परीक्षा 19, 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर, 2024 को होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड I और III पदों की एग्जाम डेट नोटिस: डिटेल यहां देखें


टेक्नीशियन शेड्यूल के साथ-साथ CEN 03/2024 JE और अन्य पदों के लिए एग्जाम डेट की भी घोषणा की गई है. JE CBT 1 का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर, 2024 को किया जाना है.
परीक्षा शहर और तारीख टेक करने के लिए लिंक, साथ ही SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल अथॉरिटी डाउनलोड करने का ऑप्शन अब टेक्नीशियन और JE दोनों पदों के लिए सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक्टिव है.


आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड I और III: शेड्यूल देखें


आरआरबी जेई परीक्षा के लिए ई-कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं और वे संबंधित आरआरबी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं, जिसके तहत उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हालांकि, टेक्नीशियन पदों के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं. उपलब्ध होने के बाद, उम्मीदवार उन्हें अपने संबंधित आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकेंगे.


परीक्षा हॉल में एंट्री करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आधार से जुड़े बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन से गुजरना होगा. उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड साथ लाना होगा. जिन लोगों को अभी भी आधार वेरिफिकेशन पूरा करना है, उन्हें परीक्षा केंद्र पर निर्बाध प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए www.rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करके प्रोसेस पूरा कर लेना चाहिए.


Sr. No CEN POST CBT Exam Dates
1 CEN 03/2024 JE & Others December 16, 2024, December 17, 2024, and December 18, 2024 (CBT-1)
2 CEN 02/2024 Technician (Grade I & III) December 19, 2024, December 20, 2024, December 23, 2024, December 24, 2024, December 26, 2024, December 27, 2024, December 28, 2024, December 29, 2024, and December 30, 2024

RRB Technician Grade B I and III notification Click Here


Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल


Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट