SBI Clerk Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने 5, 6, 11 और 12 जनवरी, 2024 को एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की. जो उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Bank.sbi पर उपलब्ध होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, बैंक ने एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा तारीख 2024 की घोषणा कर दी है और आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए कॉल लेटर भी समय पर जारी किए जाएंगे.


नोटिस में कहा गया है, "मुख्य परीक्षा 25.02.2024 और 04.03.2024 को आयोजित होने वाली है. प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट और मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जल्द ही उपलब्ध होगा," एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है.


जो लोग एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में पास होंगे वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन की तारीख चेक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.


How to check SBI Clerk Main Exam Dates 2024?


  • इसके लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको करियर सेक्शन में जाना है. 

  • अब आपको लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको SBI Clerk Junior Associates Recruitment 2023 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आप अपने एग्जाम की तारीख चेक कर सकते हैं. 

  • अब आप चाहें तो इसे सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • यह एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 संगठन में कुल 8283 जूनियर एसोसिएट पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.