SSC JHT JT 2023 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को एसएससी जेएचटी, जेटी और एसएचटी 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को पदों और विभागों का आवंटन पेपर- I और पेपर- II में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनके द्वारा ऑनलाइन जमा किए गए पदों/ विभागों की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार एसएससी जेएचटी, जेटी और एसएचटी फाइनल रिजल्ट 2023 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए इसका डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.


How to check SSC JHT, JT and SHT 2023 Final Result?


  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नोटिस बोर्ड के अंडर "Junior Hindi Translator, Junior Translator & Senior Hindi Translator Examination, 2023 - Declaration of Final Result" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें उन कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं जिन्हें सेलेक्ट किया गया है. 

  • अब आप इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • एसएससी जेएचटी, जेटी और एसएचटी भर्ती 2023 से संबंधित ज्यादा जानकारी और डिटेल के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Write%20up%20of%20Final%20Result%20JHT%20Exam%202023.pdf है.


कितने अभ्यर्थी हुए सफल
जारी नोटिस के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा में कुल 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें, जनरल कैटेगरी के 150, ओबीसी के 69, ईडब्ल्यूएस के 25, एससी के 38 और एसटी के 14 पद शामिल हैं. सभी कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.