Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में काम करने का नहीं मिलेगा ऐसा मौका, इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स करें आवेदन, ₹67,000 तक सैलरी
Advertisement
trendingNow12544134

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में काम करने का नहीं मिलेगा ऐसा मौका, इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स करें आवेदन, ₹67,000 तक सैलरी

Supreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए ग्रेजुएट्स और लॉ ग्रेजुएट्स दोनों आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया  से शुरू हो गई है. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां पढ़ सकते हैं...

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में काम करने का नहीं मिलेगा ऐसा मौका, इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स करें आवेदन, ₹67,000 तक सैलरी

Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है. यहां कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस भर्ती के लिए एससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने विज्ञापन संख्या F.6/2024-SC (RC) के तहत कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in/recruitments पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 4 दिसंबर 2024 शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स
कुल 107 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) (ग्रुप ए, राजपत्रित पद) के 31 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 33 और पर्सनल असिस्टेंट(ग्रुप बी, अराजपत्रित पद) की 43 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती अभियान के तहत मास्टर (शॉर्टहैंड) पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को 67,700 रुपये मंथली सैलरी मिलेगी. जबकि, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट को 47,600 रुपये और पर्सनल असिस्टेंट को महीने के 44,900 रुपये दिए जाएंगे. 

आयु सीमा
सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

जरूरी योग्यता
सुप्रीम कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए. 
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 250 रुपये और बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क किसी अन्य रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के जरिए ऑनलाइन किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
स्किल टेस्ट (टाइपिंग, स्टेनो)
रिटन टेस्ट
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकशन
मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन 
सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in/recruitments पर जाएं.
अपना अकाउंट बनाने के लिए सभी जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
आवेदन प्रक्रिया के लिए 'नोटिस' टैब पर क्लिक करें.
अब सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके अपना फॉर्म भरें.
इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें.
आगे के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news