SSC ने 968 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
SSC Junior Engineer Registration 2024: कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती करेगा.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, 18 अप्रैल की रात 11 बजे तक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 है. वहीं, आवेदन सुधार विंडो 22 और 23 अप्रैल को खुली रहेगी.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग केंद्र सरकार के कई विभागों जैसे एमईएस (MES), बीआरओ (BRO), सीपीडब्ल्यूडी (CPWD), एनटीआरओ (NTRO) और अन्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 968 जूनियर इंजीनियरों को भरेगा. जूनियर इंजीनियर के पद के लिए पेपर 1 का आयोजन 4 से 6 जून तक किया जाएगा. जो उम्मीदवार पेपर 1 परीक्षा पास करने में सफल होंगे, उन्हें अगले पेपर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.
Direct Link: SSC Junior Engineer Recruitment Notification 2024
SSC Junior Engineer Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
- सीमा सड़क संगठन (केवल पुरुष आवेदकों के लिए)
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 438 पद
2. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल): 37 पद
- केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 217 पद
2. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 121 पद
- केंद्रीय जल आयोग
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 120 पद
2. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 12 पद
- फरक्का बैराज परियोजना
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 2 पद
2. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 2 पद
- सैन्य इंजीनियर सेवाएँ
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): बाद में घोषित किया जाएगा
2. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ): बाद में घोषित किया जाएगा
- राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 6 पद
- ब्रह्मपुत्र बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल): 2 पद
SSC Junior Engineer Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर, 'एसएससी जेई भर्ती 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, आप यहां जरूरी डिटेल के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, फिर से लॉग इन करें और अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 7: आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
Direct Link: SSC Junior Engineer Registration 2024
SSC Junior Engineer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (PwD), आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.