इस हफ्ते खत्म हो रही कई भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया, देख लें आपके लिए कौन सी है काम की और फौरन करें अप्लाई
Jobs Alert: नवंबर में कई भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. ऐसे कैंडिडेट्स जो अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वो बिना देर किए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. यहां जानिए इस वीक कौन-कौन सी वैकेंसी की लास्ट डेट है...
Top Govt Jobs 2024 List: नवंबर महीने के इस हफ्ते में कुछ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने जा रही है. ऐसे में यहां हम आपको 4 भर्तियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी लास्ट डेट नजदीक है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश या तैयारी कर रहे हैं, तो यहां चेक कर लें कि आपके काम की वैकेंसी कौन सी है और अगर अभी तक इन भर्तियों में फॉर्म नहीं भरा है, वो फटाफट आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. ये रही उन जॉब्स की लिस्ट, जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार समय से आवेदन कर सकते हैं...
1. महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक जॉब्स
अगर आप महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो फटाफट आवेदन कर दें. यहां ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 8 नवंबर 2024 है. इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता, सैलरी जैसी सभी डिटेल्स ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की इस वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें
2. ओएनजीसी वैकेंसी
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का अच्छा मौका है. यहां पर अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां निकली है. आईटीआई और संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com. के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ओएनजीसी में 2236 पदों पर लाइब्रेरी असिस्टेंट, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, डॉट्समैन इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिस्ट, स्टेनोग्राफर, अकाउंट एग्जीक्यूटिव, वेल्डर जैसे ट्रेड्स में रिक्तियां हैं. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं.
3. डीयू में भी वैकेंसी
दिल्ली विश्वविद्यालय के मेघदूत हॉस्टल में कुक और हाउसकीपर पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स ऑफिशियल वेबसाइट meghdoothostel.du.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2024 है.
4. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन
भारत सरकार की कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भी भर्ती निकली है. ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और ट्रेनी सुपरवाइजर पदों के लिए 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स careers.powergrid.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की इस वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें