Union Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलाइज्ड सेगमेंट में अलग अलग पदों की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जा सकते हैं और आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, आवेदनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान 3 फरवरी से शुरू हो गया है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2024 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती अभियान में चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, और असिस्टेंट मैनेजर समेत अलग अलग पद भरे जाएंगे. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.


नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/notification-02-02-24.pdf है.


How to apply for Union Bank Recruitment 2024?


  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/ पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंडर में 'Union Bank Recruitment Project 2024-25 (Specialist Officers)' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपको टॉप पर 'Click Here to Apply' लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

  • अब अपनी लॉगिन डिटेल के साथ लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भर दें.

  • अब अपनी पूरी डिटेल वेरीफाई करने के बाद सबमिट कर दें.

  • अब कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.

  • आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ibpsonline.ibps.in/ubisojan24/ है.

  • यह भर्ती प्रक्रिया संगठन में कुल 606 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को  आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. जनरल/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को लिए आवेदन फीस के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 175 रुपये है. आवेदनों की संख्या और योग्य उम्मीदवारों के आधार पर चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, आवेदन स्क्रीनिंग और/ या एक इंटरव्यू होगा.