UP Police Constable Exam Result Update: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक हो सकता है जारी, कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
UP Police Constable Exam Result 2024: जो कैंडिडेट्स यूपी पुलिस भर्ती के अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए दिवाली से पहले गिफ्ट मिल सकता है.
UPPRPB: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 की घोषणा 30 अक्टूबर तक किए जाने की उम्मीद है. अगर रिजल्ट जारी हो जाता है तो 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार दिवाली से पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
कट-ऑफ एक्सपेक्टेशन
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 60,244 वैकेंसी के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के राउंड में आगे बढ़ेंगे. पिछले ट्रेंड्स के आधार पर, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 300 नंबर में से 181 और 195 के बीच है.
यूपी पुलिस अपेक्षित कट-ऑफ की चेक और डाउनलोड करने के स्टेप
UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें.
"यूपी पुलिस कांस्टेबल कट-ऑफ" लिंक पर क्लिक करें.
कट-ऑफ नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आसान संदर्भ के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, और मानसिक योग्यता/ इंटेलिजेंस/ रीजनिंग जैसे सब्जेक्ट से 150 सवाल शामिल थे, जिनकी कुल संख्या 300 थी. जो अभ्यर्थी कट-ऑफ को पूरा करेंगे, वे भर्ती के अगले राउंड में आगे बढ़ेंगे.
उम्र का भी पड़ेगा असर
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम में समान अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स अगर ऊपर लिखी रिक्वायरमेंट पूरी नहीं करते हैं तो उनकी उम्र के हिसाब से सरकारी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होगी, इस अटेंप्ट में उसे ही वरीयता दी जाएगी.
SI भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट