SI भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12491851

SI भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट

Chhattisgarh Police Result: इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे 6 साल बाद जारी किए गए हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी.

SI भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रही सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट

CG Police SI Result 2024 OUT: छत्तीसगढ़ पुलिस SI Result 2024 जारी: छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद जारी किया गया है. यह भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी. पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था. तब से उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब भर्ती बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट cgpolice.gov.in पर देख सकते हैं.

आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे 6 साल बाद जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी पिछले 6 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. कुछ 975 पदों के लिए 1436 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू हुआ था. रिजल्ट आने के बाद 959 कैंडिडेट्स का एसआई पद पर चयन हुआ है. पिछले 1 साल से कैंडिडेट्स लगातार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. कोर्ट ने भी राज्य सरकार को जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था. कैंडिडेट्स ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी.

CG Police Final Merit List    Download Here

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एसआई समेत 341 पदों पर निकाली भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpsc.gov.in पर जाकर 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.

सीजीपीएससी एसआई और सूबेदार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इन पदों के लिए आवेदन करने के फेज नीचे दिए गए हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट - psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें.

  • अब सूबेदार और एसआई भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल भरें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन फॉर्म पूरा करें.

  • आवेदन जमा करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

CSBC Bihar police constable बदल गई बिहार पुलिस कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट, यहां चेक कर लीजिए पूरी डिटेल

UPSSSC ANM Recruitment 2024: यूपी में 5272 नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है प्रोसेस और एलिजिबिलिटी

Trending news