JNVST Registration Date 2023 Extended: ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा आगे बढ़ा दी है. जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. ऐसे में जो इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए जेएनवीएस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, नवोदय विद्यालय समिति ने उनके हित में यह अहम फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्ट्रेशन के लिए मिला एक और मौका 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समय-सीमा को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया गया है. इससे पहले भी नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक मौका देते हुए यह आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ा दी थी. इसके लिए उन्हें जेएनवीएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा. 


रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
जेएनवी क्लास 6 एडमिशन एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह लास्ट चांस है. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 फरवरी 2023 है. 


जेएनवीएसटी 2023 रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें.
अब वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 6 के एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा.
अब अपनी डिटेल्स दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भर करें और सबमिट कर दें.
अंत में फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकाल लें. 


जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 2023
जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा.