ITEP: सरकारी टीचर बनने के लिए 5 के बजाय 4 साल में हो जाएगा B.Sc-B.Ed, ऐसे होगा एडमिशन
NCTE Integrated Teacher Education Programme: यह कोर्स टीचर्स को नए स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर के चार फेज - फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए तैयार करेगा.
NCTE Integrated Teacher Education Programme: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम(आईटीईपी) शुरू किया है. देश भर में एकेडमिक ईयर 2023-24 से 57 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स में शुरू किया गया था. आईटीईपी, जैसा कि 2021 में नोटिफाई किया गया है, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड की पेशकश करने वाली फोर ईयर डुअल मेजर हॉलिस्टिक अंडरग्रेजुएट डिग्री है.
अब 13वें विधान सभा सत्र के दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्सेज शुरू किया है. मणिपुर में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस साल एनआईटी अगरतला में चार साल का बी.एससी-बी.एड कोर्स शुरू किया गया है. हमारा अनुमान है कि आने वाले एकेडमिक ईयर में ज्यादा कॉलेजों को आईटीईपी कोर्सेज के लिए मंजूरी मिलेगी."
यह कोर्स टीचर्स को नए स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर के चार फेज - फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए तैयार करेगा.
प्रोग्राम शुरू में प्रतिष्ठित केंद्रीय/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/संस्थानों में पायलट मोड में पेश किया जा रहा है. आईटीईपी उन सभी स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगा जो अपनी पसंद से माध्यमिक के बाद शिक्षण को पेशे के रूप में चुनते हैं. इस इंटीग्रेटेज कोर्स से स्टूडेंट्स को फायदा होगा क्योंकि वे वर्तमान बीएड प्लान के लिए जरूरी पांच साल के बजाय चार साल में कोर्स पूरा करके एक साल बचाएंगे.
इसके लिए एडमिशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एनसीईटी के माध्यम से किया जाएगा. आईटीईपी न केवल मॉडर्न एजुकेशन प्रदान करेगा बल्कि अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन (ईसीसीई), फंडामेंटरल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन), इनक्लूसिव एजुकेशन और भारत और उसकी वेल्यूज/ लोकाचार/ आर्ट / ट्रेडिशन की समझ की नींव भी स्थापित करेगा.
ऐसे कॉलेज जो ग्रेजुएशन ऑनर्स की पढ़ाई कराते हैं, वे ITEP कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कॉलेज में BA, BSc, BCom में से किसी एक स्ट्रीम की पढ़ाई सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद NCTE इन्हें 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स की मान्यता देगा. ऐसे कॉलेज, जो 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स पुराने सिलेबस या पैटर्न पर चला रहे हैं, उन्हें भी अपना सिलेबस NCTE गाइडलाइंस के तहत अपग्रेड करना होगा.