NTA Chairman Pradeep Kumar Joshi: इस समय पूरे देश में एक ही मुद्दा सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं, क्योंकि इससे देश के करीब 24 लाख बच्चे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. हम बात कर रहे हैं नीट यूपी परीक्षा 2024 के बारे में, जिसे लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए लोग नीट आयोजित कराने वाली एनटीए के बारे में कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एनटीए के चेयरपर्सन के बारे में बताने जा रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रो. प्रदीप जोशी 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाली नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी नीट समेत देश भर की प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराती है. एनटीए के चेयरमैन प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी हैं. जानकारी के मुताबिक एनटीए के चेयरमैन का कार्यकाल तीन साल का होता है. उन्हें शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अगस्‍त 2023 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. प्रदीप कुमार जोशी के पास अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव है. यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इतना बड़ा पद संभाला, इससे पहले जोशी यूपीएससी के भी अध्‍यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वह दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के भी अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं. 


उत्तराखंड से है नाता
एनटीए के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. हालांकि,  उन्होंने अपनी शिक्षा उत्तर प्रदेश के कानपुर से पूरी की. प्रदीप के पिता बैंक में कर्मचारी थे. एनटीए चेयरमैन  ने साल 1977 में कानपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध डीएवी कॉलेज से कॉमर्स में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्‍होंने 1981 में इसी कॉलेज से अपना पीएचडी भी कंप्लीट किया.


बरेली कॉलेज में रहे कार्यरत
बतौर टीचर अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रोफेसर जोशी ने लंबे समय तक बरेली कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट में काम किया. इसके बाद 1997 उन्होंने रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट विभाग के डीन का भी पद संभाला. साल 2000 से लेकर 2006 तक वह रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर में बिजनेस एडमिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन भी रहे. इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष भी रहे. साल 2015 से 2020 तक उन्होंने यूपीएससी के अध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली. वहीं, 2023 में उन्‍हें एनटीए का चेयरमैन बनाया गया.