NEET UG Exam Delhi HC Decision: ग्रेजुएट लेवल मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, एनईईटी 2022 परीक्षा रविवार, 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए 18 लाख कैंडिडेट्स रजिस्टर हैं. कई स्टूडेंट्स परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है. इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट के एडमिट कार्ड नीट.nta.nic.in पर जारी कर दिए हैं. NEET को स्थगित करने के लिए दिल्ली HC में याचिका से नए और लाइव अपडेट हम आपको बता रहे हैं, एडमिट कार्ड की जानकारी, परीक्षा की तारीख पर नोटिस और बहुत कुछ अपडेट आपको मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीए रविवार, 17 जुलाई, 2022 को एनईईटी 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. जब तक दिल्ली हाई कोर्ट अन्यथा आदेश नहीं देता, तब तक परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आयोजित होने की उम्मीद है. नीट 2022 की सुनवाई लंच के बाद होगी जब बेंच दोपहर 2:30 बजे फिर से बैठक करेगी. मामले को आज ही लिस्टेड किया जाएगा और नीट 2022 को स्थगित किया जाएगा या नहीं, इस पर सुनवाई में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है.


छात्रों की ओर से ममता शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में देश में लगातार बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के साथ-साथ क्लस्टर परीक्षाओं का भी हवाला दिया गया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की स्थापना अनुचित, मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 14 से 21 के उल्लंघन में है. नीट यूजी को स्थगित किया जाएगा या नहीं इस पर अभी फैसला लिया जाएगा. मामला दिल्ली HC में नंबर 48 पर लिस्टेड है. याचिकाकर्ता मांग कर रहे हैं कि नीट 2022 की परीक्षा 4 से 6 हफ्ते के लिए टाल दी जाए. प्राथमिक कारण जुलाई के महीने में परीक्षाओं का आयोजन है. मामला शीघ्र ही पेश किया जाना है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर