UGC NET री-एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें शेड्यूल
UGC NET June Re-Exam 2024 Schedule: शेड्यूल के अनुसार एग्जाम 21 अगस्त से शुरू होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की डेट से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा. शेड्यूल में आखिरी पेपर 4 सितंबर को है.
UGC NET June Re-Exam 2024 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए विषयवार री-एग्जाम शेड्यूल जारी कर दी है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
NTA एजेंसी 83 विषयों में UGC NET का आयोजन करेगी. परीक्षा कार्यक्रम में हर विषय के लिए डेट और समय दिए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना बनाने में मदद मिलेगी. उम्मीदवार परीक्षा शहर के बारे में अधिसूचना NTA की वेबसाइट (https://ugcnet.nta.ac.in) पर परीक्षा से दस दिन पहले पा सकते हैं. इसके अलावा, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
किसी भी और जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर NTA से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
सब्जेक्ट वाइज एग्जाम का शेड्यूल यहां देखें
किसी तरह की मदद के लिए, उम्मीदवार NTA से उनके आधिकारिक पते पर संपर्क कर सकते हैं: फर्स्ट फ्लोर , NSIC-MDBP बिल्डिंग, ओखला औद्योगिक एस्टेट, नई दिल्ली - 110020, या उनकी हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. ईमेल पूछताछ ugcnet@nta.ac.in पर भेजी जा सकती है.