PGCIL Recruitment 2023: अगर आप किसी बेहतरीन जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. यहां पर इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया जारी है. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को आकर्षक पे स्केल पर नियुक्त किया जाएगा. यहां भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
पीजीसीआईएल इस भर्ती के जरिए इंजीनियर ट्रेनी के कुल 184 रिक्तियों को भरने जा रहा है. इस विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें. आवेदन की लास्ट डेट 10 नवंबर 2023 तय की गई है.


आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन वैकेंसी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. 


ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स का बिहेवरियल ऐसेसमेंट और ग्रुप डिस्कशन होगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू राउंड का आयोजन भी किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इन भर्तियों के लिए अप्लाई वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 28 साल निर्धारित की गई है. आवेदकों को शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा.


शानदार है सैलरी 
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पहले साल सैलरी के तौर पर महीने के 40,000 से लेकर 1,40,000 रुपये पे स्केल दिया जाएगा. दूसरे साल कैंडिडेट्स को 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये के पे स्केल का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा कई एलाउंस भी दिए जाएंगे.