Indian University in World Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 जारी कर दी गई है और 41 भारतीय संस्थानों को दुनिया भर में रैंक किए गए कुल 1422 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है. इस बार भारत से 7 नई एंट्री आई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 क्यूएस क्वैक्वेरेली साइमंड्स, वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और यूनिवर्सिटी रैंकिंग पोर्टफोलियो के द्वारा जारी की गई है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) लगातार 11वें साल दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में बना हुआ है.


हम भारत की बात करते हैं. टॉप 100 की लिस्ट में किसी भी इंडियन यूनिवर्सिटी को शामिल नहीं किया गया है. छठे साल IISc बेंगलुरु (रैंक 155), IIT बॉम्बे (रैंक 172) और IIT दिल्ली (रैंक 174) हैं. तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने टॉप 200 में जगह बनाई है. IIT बॉम्बे ने पिछले साल 117 रैंक से इस साल रैंक 172 तक एक बड़ी गिरावट देखी है. 


2023 एडिशन के लिए, QS ने कुल 2,462 संस्थानों को एनालाइज किया और दुनिया भर के 1,422 संस्थानों को जगह दी. जो कि उनका अब तक का सबसे बड़ा पूल है. कुल लिस्ट में, 41 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है, टॉप 1000 में केवल 27, टॉप 200 में 3 और टॉप 100 में कोई भी संस्थान नहीं है. 


QS WORLD UNIVERSITY RANKINGS 2023: TOP 10 FROM INDIA
केवल 27 भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों को दुनिया के टॉप 1000 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है. यह संख्या पिछले कुछ सालों से थोड़ी बढ़ी है, 2022 रैंकिंग में 20 भारतीय संस्थान थे, 2021 रैंकिंग में 21, 2020 में 23, 2019 में 24 और 2018 में 20.


1. Indian Institute of Science (IISc)
Rank: 186


2. Indian Institute of Technology Bombay (IITB)
Rank: 117


3. Indian Institute of Technology Delhi (IITD)
Rank: 185


4. Indian Institute of Technology Madras (IITM)
Rank: 255


5. Indian Institute of Technology Kanpur (IITK)
Rank: 277


6. Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP)
Rank: 280


7. Indian Institute of Technology Roorkee (IITR)
Rank: 400


8. Indian Institute of Technology Guwahati (IITG)
Rank: 395


9. Indian Institute of Technology Indore (IIT-Indore)
Rank: 395


10. University of Delhi (DU)
Rank: 501-510


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं