Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा (BSTC राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. डीएलएड कोर्स प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी result.predeledraj2024.in या predeledraj2024.in पर जाकर अपने अंक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. प्री-डीएलएड परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉग इन विंडो पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. एंट्रेंस एग्‍जाम की प्र‍ोव‍िजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी और आपत्ति विंडो 7 जुलाई को बंद हो गई थी. उसके बाद, विश्वविद्यालय ने प्र‍ोव‍िजनल आंसर की जारी की और सूचित किया कि सभी उम्मीदवारों को हटाए गए प्रश्नों के लिए अंक दिए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिणाम की घोषणा से पहले उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण में सुधार करने का अवसर भी दिया गया था. बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून को हुआ था. परीक्षा खत्‍म होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई थी. 


BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2024: कैसे चेक करें र‍िजल्‍ट : 
परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं. 
होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक को खोलें. 
लॉग इन विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें. 
अपना रिजल्ट देखने के लिए लॉग इन करें. 


परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 9116828238, 0744-2797349 पर कांटैक्‍ट कर सकते हैं या helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.