RSMSSB CET Exam 2024 Guidelines: राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का दिन भी आ गई. राजस्थान में सीईटी परीक्षा का आयोजन कल, 22 अक्टूबर से होने जा रही है. इस परीक्षा के जरिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल, जूनियर असिस्टेंट, कांस्टेबल, लिपिक ग्रेड II आदि सरकारी नौकरी की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. राजस्थान  CET 2024 12वीं स्तर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को परीक्षा से संबंधित जरूरी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. इसके हिसाब से ही एग्जाम सेंटर पहुंचे. ऐसा न करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों को मिली ये छूट
यह परीक्षा तीन दिन 22, 23 और 24 अक्टूबर को दो शिफ्टों में कराई जाएगी.  वहीं, इस बार उम्मीदवारों को एक बड़ी छूट मिली है. कैंडिडेट्स परीक्षा में फुल स्लीव की शर्ट या टीशर्ट पहनकर जा सकते हैं.


RSMSSB CET Exam 2024 पैटर्न
राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 4 ऑप्शन होंग. अगर कैंडिडेट्स किसी प्रश्न का जवाब नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें E ऑप्शन पर टिक करना होगा. वहीं, बिना टिक किए प्रश्न छोड़ने पर निगेटिव मार्किंग होगी और 1/3 अंक कटा जाएगा. 


यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन


  • उम्मीदवारों अपने साथ नीला ट्रांसपेरेंट बॉल पेन लेकर जा सकते हैं.

  • उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो लानी होगी, जो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

  • उम्मीदवारों को निर्धारित सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा. पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी.

  • उम्मीदवारों को अपने ई-एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडीप्रूफ जरूर साथ लेकर जाना होगा.

  • इस बार उम्मीदवारों  को पूरी बाजू की शर्ट, टीशर्ट, टॉप आदि पहनकर परीक्षा में बैठने की इजाजत है. हालांकि. कपडे़ सिंपल होने चाहिए, जिस पर किसी तरह का ब्रोच, मेटल वाले बटन आदि नहीं होने चाहिए.

  • महिलाएं सलवार सूट, कुर्ता/ब्लाउज आधी या पूरी बाजू का, हवाइ चप्पल/स्लीपर आदि पहनकर सकती हैं. वहीं, बालों में सादा रबरबैंड ही यूज कर सकती हैं.

  • परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडर, मोजे, धूप का चश्मा, हैंडबैंग, हेयरपिन, कैप, स्कार्फ/स्टॉल, शॉल मफलर, जाकेट, ब्लेजर और जींस पैंट आदि पहनकर एंट्री नहीं मिलेगी.

  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए उम्मीदवार 5 दिन बस में फ्री सफर कर सकेंगे, जिसके लिए एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लगेगा.