Rajasthan Pre Teacher Education Test, Rajasthan PTET 2022, राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, राजस्थान पीटीईटी 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजस्थान ने सभी उम्मीदवारों के लिए 22 जुलाई, 2022 को पीटीईटी परिणाम घोषित किया. पीटीईटी रिजल्ट 2022 उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ptetraj2022.org पर देखने के लिए उपलब्ध है. राजस्थान पीटीईटी 2022 का रिजल्ट बी.एड टू ईयर कोर्स के साथ-साथ B.A. B.Ed. और B.Sc. B.Ed. इंटीग्रेटेड 4 साल के कोर्स के लिए है. आधिकारिक वेबसाइटों से अपने राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2022 को डाउनलोड करने का तरीका जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीईटी 2022 के टॉपर
दो साल के बीएड कोर्स के लिए
रैंक -1 - अनुराग शर्मा - जयपुर 
रैंक - 2- अंशु सिंह राजपूत-  अलवर
रैंक - 3- तीसरे स्थान पर दो कैंडिडेट हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह व अलवर के हितेश कुमार गजवानी रहे. 


चार साल के बीएड कोर्स के टॉपर
रैंक - 1 - अकबर अली - सीकर
रैंक - 2- हर्षवर्धन सिंह चुंडावत - चित्तौड़गढ़
रैंक - 3- निरमा - जोधपुर


Rajasthan PTET 2022 Result – How to check


 


  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ptetraj2022.org पर जाएं.

  • होमपेज पर आ रहे B.Ed or BA B.Ed and B.Sc B.Ed Integrated के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. 


राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, पीटीईटी 2022 का आयोजन 3 जुलाई, 2022 को एक ही सत्र में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक किया गया था. राजस्थान पीटीईटी ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था.


पीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 600 नंबर के लिए 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल दिए गए थे. हर सही जवाब के लिए, उम्मीदवारों को कुल 3 नंबर दिए गए थे. पीटीईटी 2022 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर