Rajasthan Board Class 12th Commerce Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 18 मई, 2023 को आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो छात्र राजस्थान कक्षा 12 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं. छात्र अपने आरबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि कई राज्य बोर्ड पहले ही अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर चुके हैं.


इस साल आरबीएसई 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 का कुल पास प्रतिशत 95.65% है, जिसमें लड़कियों ने 94.72% पास प्रतिशत वाले लड़कों की तुलना में 97.39% पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.


आरबीएसई 12 वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 का कुल पास प्रतिशत 96.60% है, फिर से लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 98.01 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों के पास प्रतिशत 95.85 फीसदी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.


राजस्थान बोर्ड ने 6081 केंद्रों पर परीक्षा कराई थी. आरबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,12,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 10,31,072 स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा दी थी.


How to check RBSE Science Commerce result 


  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र-छात्राएं राजस्थान बोर्ड 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.

  • स्टेप 4: अब छात्र का राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: लास्ट में स्टूडेंट्स 12वीं रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें.