RBSE Rajasthan Board 8th Result 2022 on rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट आज दोपर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboared.rajasthan.gov.in पर चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को एग्जाम पास करने के लिए हर सब्जेक्ट के साथ साथ कुल मिलाकर 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं. जो स्टूडेंट्स 33 फीसदी नंबर नहीं ला पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख 64 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नए नियमों के अनुसार, शिक्षा विभाग 2014 के बाद पहली बार नई मार्कशीट में स्टूडेंट्स के पास अथवा फेल होने की जानकारी देगा.


8th Result 2022: इन स्टेप में करें चेक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए पैरेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर जाना होगा. 
इसके बाद, 8 जून को दोपहर 1 बजे एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
फिर नये पेज पर पैरेंट्स को वहां मांगी गईं स्टूडेंट्स की डिटेल्स (रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करना होगा. 
इसके बाद पैरेंट्स कक्षा 8 का रिजल्ट व सब्जेक्ट वाइज नंबर स्क्रीन पर देख सकेंगे.
रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी सेव कर सकते हैं. हालांकि, स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट स्कूलों द्वारा बाद में जारी की जाएगी.


Maharashtra Board Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड आज जारी करेगा 12th का रिजल्ट, दोपहर 1 बजे एक्टिव होगा लिंक


कोरोना वायरस के कारण आरबीएसई ने इस बार 8वीं के सिलेबस में कुछ कटौती की थी. साथ ही मूक बाधिर स्टडेंट्स को 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया था. राजस्‍थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में लगभग 12 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे. आरबीएसई ने कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल, 2022 से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी.


लाइव टीवी