RRB Vacancy 2025: रेलवे में भरे जा रहे मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड के कैटेगरी पद; आवेदन शुरू, जानें क्या चाहिए योग्यता
Indian Railway Jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बंपर भर्तियां निकाली है. रेलवे ने मिनिस्टीरियल समेत कई कैटेगरी के 1,000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां देखें योग्यता और रिक्तियां समेत भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत रेलवे ने 1000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, हिंदी जूनियर ट्रंसलेटर और लैब असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें.
कब तक है आवेदन का मौका?
रेलवे भर्ती बोर्ड की इस वैकेंसी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन-कौन से पद हैं उपलब्ध?
इस भर्ती अभियान के तहत कई रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें प्रमुख रूप से जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, पीजीटी, टीजीटी, स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लीगल असिस्टेंट, म्यूजिक मिस्ट्रेस, हेड कुक और फिंगरप्रिंट एग्जामिनर शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. आयु की ऊपरी सीमा पद के आधार पर अलग-अलग है, जो अधिकतम 48 साल तक हो सकती है. शैक्षणिक योग्यता भी पदों के अनुसार अलग है, जिसमें 12वीं पास, बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएशन उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क और रिफंड पॉलिसी
दिव्यांग, महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. जो उम्मीदवार पहले सीबीटी 1 में शामिल होंगे, उन्हें बैंक शुल्क घटाकर बाकी वापस कर दिया जाएगा. जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें परीक्षा के बाद 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.
परीक्षा पैटर्न
आरआरबी परीक्षा में 100 मार्क्स के 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. हर गलत सवाल पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा की तारीखों और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.