SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है. अगर आप यहां नौकरी करने की ख्वाहिश और रखते हैं तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप यहां आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम जानेंगे कि इसके लिए जरूरी योग्यता क्या मांगी गई है और सैलरी कितनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएआई ने लीड (रिसर्च) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. एसएआई (Sports Authority of India) की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. 


आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप भी लीड (रिसर्च) के तौर पर एसएआई में काम करने चाहते हैं, तो इन पदों के लिए 20 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- IIT Delhi में नौकरी पाने का शानदार मौका, नॉन-टीचिंग पदों के लिए निकली वैकेंसी


आयु सीमा
भर्ती के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इस भर्ती के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 


ये भी पढ़ें- Success Story: बेहद काम आएंगे ये टिप्स, IPS ध्रुव कांत ठाकुर से जानिए यूपीएससी के मूल मंत्र


इतनी मिलेगी सैलरी
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में लीड (रिसर्च) के पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को  सैलरी के तौर पर हर महीने 60,000 रुपये दिए जाएंगे.


ऐसे होगा सिलेक्शन
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है, जिसकी अवधि दो साल की है. एएसआई हेड ऑफिस के लिए इस अवधि को 5 साल तक के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं.