आज से बदला ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नियम, सफर से पहले जान लें बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन के नए रूल
Advertisement
trendingNow12496738

आज से बदला ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नियम, सफर से पहले जान लें बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन के नए रूल

नए महीने के शुरुआत के साथ ही नियम भी बदल गए हैं. 1 नवंबर के ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में भी बदलाव हो गया है. टिकट बुकिंग के नियमों को 1 नवंबर से बदल दिया गया है.  भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये बदलाव किया है.

आज से बदला ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नियम, सफर से पहले जान लें बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन के नए रूल

Indian Railway Ticket Booking Rules: नए महीने के शुरुआत के साथ ही नियम भी बदल गए हैं. 1 नवंबर के ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में भी बदलाव हो गया है. टिकट बुकिंग के नियमों को 1 नवंबर से बदल दिया गया है.  भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये बदलाव किया है. आज से आप चाहे IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करें या प्लेटफॉर्म पर जाकर टिकट विंडो से बुकिंग करें आपको नए नियम के तहत ही टिकटों की बुकिंग मिलेगी. 

आज से बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम  

आज यानी 1 नवंबर 2024 से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का नियम बदल दिया गया है. अब आप 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. रेलवे ने टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू करने के नियम को खत्म कर उसे घटाकर 60 दिन कर दिया है. रेलवे के मुताबिक एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक हुए टिकटों या यात्रियों के सफर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.  

नए नियम का फायदा किसे  

एडवांस टिकट बुकिंग की समयसीमा 120 से घटाकर 60 दिन किए जाने का फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा. लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी. वहीं टिकट कैंसिलेशन की संख्या में भी कमी आएगी. 120 दिन पहले टिकट बुक होने से वेटिंग विंडो लंबा हो जाता था. वहीं लोग 120 दिन पहले से बुकिंग टिकट पर सफर नहीं कर पाने के चलते आखिरी में टिकट कैंसिल करवा लेते थे.  120 दिन पहले बुकिंग विंडो खुलने पर केवल 11 फीसदी लोग ही टिकटों की बुकिं करते थे. सबसे ज्यादा संख्या 45 दिन पहले टिकट बुक करने वालों की है. बता दें कि  IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से आप टिकट बुक कर सकते हैं. सिर्फ IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं . 

टिकट कैंसिलेशन का नियम 

साल 2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था.  नए नियम से आईआरसीटीसी की कैंसिलेशन से कमाई कम होगी. हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस टिकट बुकिंग की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.  वहीं टिकट कैंसिलेशन के नियम भी पहले ही तरह ही है. ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में सफर का मन बना रहे हैं तो नए नियम के बारे में जरूर जान लें.  

Trending news