DJS Prelims Exam 2023 Registration: ऐसे कैंडिडेट्स जो इस बार दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए बहुत काम की खबर है. दरअसल,  दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. कैंडिडेट्स डीजेएस प्री के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in. पर जाकर कैंडिडेट्स विस्तृत जानकारी चेक करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन से जुड़ा महत्वपूर्ण तारीखें
दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 7 नवंबर 2023 से एक्टिव कर दिया गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स 22 नवंबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 
दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस प्री एग्जाम 2023 का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. इस दिन परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित होगी.


इतने पदों पर होगी वैकेंसी
दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस एग्जाम के जरिए कुल 53 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 34 पद , एससी कैटेगरी के 5 पद और एसटी कैटेगरी के लिए 14 पद हैं.


आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट भारत का नागरिक हो, एडवोकेट के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा हो. 
एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत एडवोकेट पद के लिए क्वालीफाई हो. 
कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 32 साल से ज्यादा न हो. आयु की गिनती 1 जनवरी 2023 से होगी.


ये है सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्रीलिम्स का आयोजन होगा, जो ऑब्जेक्टिव टाइप रहेगा. इसके बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आखिरी चरण में इंटरव्यू होगा. तीनों चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तैर पर 77,000 से लेकर 1.36 लाख तक सैलरी हर महीने दी जाएगी.