UPSC Jobs: बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार चांस, जानिए किस फील्ड में चाहिए स्पेशलाइजेशन
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे यहां दी जा रही तमाम डिटेल्स को चेक करके अपना फॉर्म भर सकते हैं.
UPSC CDS Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग कई भारत सरकार के विभागों में बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं बहुत कठिन होती हैं. हर साल लाखों युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इस दिनों आपके पास केंद्र सरकार के कई विभागों में बढ़िया जॉब पाने का एक अच्छा मौका है. स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली है, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के माध्यम से इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2024 है.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका ऑनलाइन प्रिंट 12 जनवरी 2024 या उससे पहले कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 87 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी)के 46 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
विशेषज्ञ ग्रेड III (जैव रसायन) का 1 पद भरा जाना है.
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फॉरेंसिक मेडिसिन) के 7 पदों पर भर्तियां होनी है.
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (माइक्रोबायोलॉजी) के 9 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पैथोलॉजी) के 7 रिक्त पद भरे जाएंगे.
विशेषज्ञ ग्रेड III (प्लास्टिक सर्जरी और पुनर्निर्माण सर्जरी) के 8 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन करने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी जरूरी है. नोटिफिकेशन में आयु सीमा भी चेक कर सकते हैं. ऐसे में आवेदन से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें.
निर्धारित आवेदन शुल्क
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई स्पेशलिस्ट ग्रेड III भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स एसबीआई में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.